कौनसी रहा बनायेग ?

कौनसी रहा बनायेगा ?

मैं रास्ते पर चलना जानता हूं ,
और गिरने से ना डरता हूं। 
जब दो कदम आगे बढ़ाऊंगा ,
तो हां थोड़ा तोह लड़ -खड़ाउंगा।,
पर फिर पैर सीधा कर, आगे बढ़ जाऊंगा। 

तेरे पैर पर तो मलमल की चादर हैं,
तू कैसे चल पाएगा ?
उसी बिस्तर पर रह कर,
कौनसी रहा  बनायेगा ?

0 Comments